1. महत्वपूर्ण:- एलीट प्रिण्ट हब एक B2B कम्पनी है, जहाँ प्रिटिंग प्रेस अपने लिए गए ऑडर्स को प्रोसेस होने के लिए भेजती है यह ऑडर्स नकली/डुबलीकेट या प्रमिबंधित वस्तु अथवा संस्था की अनुमति के बिना नहीं होने चाहिए। यह सुनिश्चित करना डिस्ट्रीब्यूटर/प्रिटिंग प्रेस की ही जिम्मेदारी होगी। अगर कोई प्रिटिंग प्रेस या डिस्ट्रीब्यूटर जानबुझ कर नकली/डुबलीकेट प्रमिबंधित वस्तु के ऑडर प्रोसेस होने हमें भेजती है तो उनकी सदस्यता आजीवन रद्द कर दी जायेगी।
2. महत्वपूर्ण:- पहले से की गई कोई भी प्रिटिंग के सामान कलर नहीं आएगा (चाहे वह हमसे या अन्य कही से हो रखी हो, या वह डिजीटल या ऑफसेट से हो रखी गयी हो) अगर आप दुबारा प्रिटिंग होने पर सामान कलर चाहते है तो जाॅब के प्रोफाइल सेव करवाए, जाॅब की प्रोफाइल सेव करने के अतिरिक्त चार्जेज देय होगा।
3. महत्वपूर्ण:- मै सवीकार करता हँू कि एलीट प्रिण्ट हब की जिम्मेदारी सामान को ट्रान्सपोर्ट या कोरियर तक पहुँचाने की ही होगी। ट्रान्सपोर्ट या कोरियर की वजह या किसी और वजह से सामान में कोई नुकसान होता है तो हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।
4. महत्वपूर्ण:- एलीट प्रिण्ट हब वाले सभी प्रोडक्ट (जैसे विजिटिंग कार्ड, लैटर हेड, इनवलप, डाॅक्टर फाइल इत्यादि)में अगर 5 से 50% शीटस/कार्ड में अगर प्रिटिंग मिस्टेक है तो उसी अनुपात में केवल डिस्काउंट ही किया जा सकता है, एवं अगर 50% शीटस से ज्यादा में प्रिटिंग मिस्टेक है तो ही आर्डर को रीप्रिण्ट किया जायेगा।
5. महत्वपूर्ण:- प्रिटिंग मिस्टेक होने पर अगर आपके आर्डर को रीप्रिण्ट किया गया है तो रीप्रिण्ट आर्डर का ट्रान्सपोर्ट चार्ज आपके द्वारा देय होगा।
6. महत्वपूर्ण:- मै मानता हूँ कि उत्पाद के लेन देन में किसी भी विवाद/खोने/देरी से प्राप्त होने इत्यादि की स्थिति में एलीट प्रिण्ट हब की अधिकतम देनदारी केवल विवादित उत्पाद के दर तक ही होगी।
7. महत्वपूर्ण:- एलीट प्रिण्ट हब के पास किसी की भी Membership को रद्द करने एव Membership कोड को बदलने के सभी अधिकार सुरक्षित है।
8. महत्वपूर्ण:- केवल एलीट प्रिण्ट हब के बैंक खाते में किये गये पेमेंट के लिए ही कम्पनी जिम्मेदारी होगी।
9. महत्वपूर्ण:- मुझे और मेरे ग्राहको को सेवा लेन देन संबंधी SMS/Whatsapp/Mail भेजने के लिए एलीट प्रिण्ट हब को अनापति प्रदान करता हूँं।
10. महत्वपूर्ण:- सभी कानूनी मामले केवल मथुरा न्यायलय के अधीन है।